आज केदारनाथ में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हआ है, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई. जिस समय ये हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ, उस समय बर्फ पड़ रही थी. इस क्रैश की जानकारी तो आपको मिल गई होगी लेकिन आज आपको बताएंगे कि ये दुर्घटना क्यों हुई. इसके पीछे कौन लोग जिम्मेदार हैं और क्या इस दुर्घटना को रोका जा सकता था? सुधीर चौधरी के साथ ब्लैक & व्हाइट में देखिए केदारनाथ हादसे की वजह, रोड टैक्स के नाम पर लूट और अन्य बड़ी खबरों का विश्लेषण.
Today a helicopter crashed in Kedarnath, in which seven people died. It was snowing when the helicopter crashed. You must have got the information about this crash, but today we will tell you why this accident happened. Who are the people behind this and could this accident have been prevented? Watch Kedarnath's accident, road tax robbery, and more top news analysis with Sudhir Chaudhary.