scorecardresearch
 
Advertisement

Sudhir Chaudhary Show: गाय तस्करी में TMC का मंत्री और लाल सिंह चड्ढा पर व‍िवाद! देखें सुधीर चौधरी संग ब्लैक&व्हाइट

Sudhir Chaudhary Show: गाय तस्करी में TMC का मंत्री और लाल सिंह चड्ढा पर व‍िवाद! देखें सुधीर चौधरी संग ब्लैक&व्हाइट

Sudhir Chaudhary Show: गुरूवार को CBI ने बीरभूम से गायों और मवेशियों की तस्करी के मामले में TMC के बड़े नेता अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया. अनुब्रत मंडल, बीरभूम से TMC के जिला अध्यक्ष हैं और इन्हें ममता बनर्जी का बेहद करीबी नेता माना जाता है. CBI ने अनुब्रत मंडल को आसनसोल कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 20 अगस्त तक CBI की कस्टडी में भेज दिया है. गिरफ़्तारी के बाद CBI पूरी तसल्ली और विस्तार से अनुब्रत मंडल से पूछताछ कर सकती है. अनुब्रत मंडल पर आरोप हैं कि वो और उनके कुछ साथी पश्चिम बंगाल में गायों की तस्करी करते थे, और इन गायों को बांग्लादेश भेजते थे. इन गायों को देशभर के अलग-अलग राज्यों से पश्चिम बंगाल में लाया जाता था, और फिर बॉर्डर के रास्ते बांग्लादेश के तस्करों को बेच दिया जाता था. देखें सुधीर चौधरी के साथ ब्लैक एंड व्हाइट.

On Thursday, CBI arrested Anubrata Mandal, a big leader of TMC, in a cattle smuggling case. Anubrata Mandal is the district president of TMC from Birbhum and is considered a very close leader of Mamata Banerjee. CBI produced Anubrata Mandal in Asansol Court, from where he has been sent to CBI custody till August 20. After the arrest, the CBI can interrogate Anubrata Mandal rigoruosly. Watch Black and White with Sudhir Chaudhary.

Advertisement
Advertisement