तख्तापलट के बाद सीरिया में तबाही का एक नया दौर शुरू हो गया है. सीरिया में अमेरिका, इज़रायल और टर्की के साथ 9 आतंकवादी संगठन खूनी संघर्ष में शामिल हो गए हैं. इज़रायल की सेना ने 50 वर्षों के बाद पहली बार सीरिया के बफर ज़ोन पर अपना कब्जा कर लिया है और अब भी इज़रायल के सैनिक सीरिया की राजधानी से सिर्फ 21 किलोमीटर दूर हैं. तख्तापलट के बाद क्या अब और बिगड़ेगी सीरिया की तस्वीर? देखें