आज कोलकाता में आम लोगों का एक बहुत बड़ा मार्च होना था, जिसे लोगों ने ''नबन्ना चलो'' का नाम दिया था. नबन्ना बंगाल सरकार का सचिवालय है. इसी सचिवालय में आज बंगाल के आम लोग महिला डॉक्टर को इंसाफ दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन करना चाहते थे लेकिन ममता बनर्जी की सरकार ने इन लोगों के लिए लोहे की दीवारें खड़ी करवाईं, जिनमें Pipes को इस तरह से सड़कों पर Barricades के साथ बांधा गया था.