scorecardresearch
 
Advertisement

Rajasthan New CM: एमपी में बीजेपी ने चौंकाया, राजस्थान में सस्पेंस गहराया, आखिर किसका होगा राजतिलक?

Rajasthan New CM: एमपी में बीजेपी ने चौंकाया, राजस्थान में सस्पेंस गहराया, आखिर किसका होगा राजतिलक?

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सीएम पर मुहर लगाने के बाद अब बीजेपी के सामने मिशन राजस्थान है. एमपी की तरह यहां की डगर थोडी कठिन है-वसुंधरा राजे अड़ी हैं. राजनाथ सिंह समेत तीनों पर्य़वेक्षक आज दोपहर बाद जयपुर पहंचेगे और विधायकों से बैठक के बैठक के बाद सीएम पर ऐलान होगा. वसुंधरा से मिलने के लिए विधायकों का पहुंचना जारी है. एमपी- छत्तीसगढ़ में सियासी आंकलन को चौंकाने के बाद अब राजस्थान में कौन होगा सीएम? यही सवाल दिल्ली से जयपुर तक गूंज रहा है.

Will BJP would again surprise with selection of CM in Rajasthan alike MP and Chhattisgarh? In Madhya Pradesh, Dr Mohan Yadav has been selected as the new Chief Minister while Chhattisgarh witnessed Vishnu Deo Sai as the CM. Now will BJP select new face in Rajasthan too? Watch this episode.

Advertisement
Advertisement