कार्तिक का महीना अपने आप में बहुत अनूठा है क्योंकि ये महीना त्योहारों से. परंपराओं से और पवित्रताओं से भरा हुआ है. इस महीने में एक विशेष फल का प्रयोग होता है और एक विशेष फल की पूजा भी की जाती है. आज हम उसी फल और विशेष पूजा के बारे में बात करेंगे. देखें- चाल चक्र का ये पूरा वीडियो.