कहते हैं कि ईश्वर हर जगह नहीं पहुंच सकता इसलिए उसने मां बनाई और ईश्वर का ही दूसरा स्वरूप आपके पिता भी माने जाते हैं. ईश्वर माता- पिता के स्वरूप के बहुत निकट माना जाता है, इसलिए माता- पिता को भगवान का स्वरूप माना जाता है. उनकी सेहत अगर बिगड़ जाए तो जिंदगी में कैसी परेशानी आती है, उन्हें किन कष्टों का सामना करना पड़ता है. देखें- 'चाल चक्र' का ये पूरा वीडियो.