सामुद्रिक शास्त्र में या लक्षणों के विज्ञान में आपके शरीर के तमाम अंगों से, आपके शरीर की बनावट से आपके भविष्य के बारे में हम जान सकते हैं. आपके शरीर की बनावट बहुत हद तक आपके ग्रहों के बारे में, आपके स्वभाव के बारे में और आपकी किस्मत के बारे में बता देती है. 'चालचक्र' में आज बात करेंगे कि शरीर की बनावट का ये पूरा मामला क्या है. देखें- ये पूरा वीडियो.