कल से गणेश महोत्सव की बड़ी शुरुआत हो रही है. एक ऐसा पर्व जिसमें भगवान गजानन धरती पर आते हैं और अपने भक्त के कष्ट को दूर करते हैं. एक ऐसा पर्व जो लोगों को प्रेम के बंधन में बांधता है. ऐसा पर्व जिसको मनाने से जीवन की सारी बाधाएं दूर होती हैं. चाल चक्र में देखिए कि आखिर गणेश चतुर्थी पर अष्ट विनायक आपके कष्ट कैसे हरेंगे और चारो दिशाओं से कैसे बरसेगी कृपा?