scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: अक्षय तृतीया पर दान से मिलेगा वरदान

चाल चक्र: अक्षय तृतीया पर दान से मिलेगा वरदान

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे अक्षय तृतीया पर दान से कैसे मिलेगा वरदान. वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है.  इस दिन सूर्य और चंद्रमा दोनों ही अपनी उच्च राशि में स्थित होते हैं. अतः दोनों की सम्मिलित कृपा का फल अक्षय हो जाता है.  अक्षय का अर्थ होता है  जिसका क्षय न हो. अतः माना जाता है कि इस तिथि को किये गए कार्यों के परिणाम का क्षय नहीं होता.  अक्षय तृतीया पर मूल्यवान चीज़ें खरीदने से धन की प्राप्ति बनी रहती है. साथ ही अक्षय तृतीया पर दान करने से इसका फल अक्षय हो जाता है.  इसलिए अक्षय तृतीया पर खरीदारी से ज्यादा शुभ फल दान का होता है. 

The country of festivals, India will celebrate Akshaya Tritiya, also known as Akha Teej on Tuesday, 7 May. With the mantra of 'Donate to earn more' Akshaya Tritiya serves as one of the most auspicious days to donate to the poor. Also known as Akti or Akha Teej, Akshaya Tritiya is an annual springtime festival celebrated by the Hindus and Jains and falls on the third Tithi of Bright Half of Vaisakha month, signifying the third day of unending prosperity.

Advertisement
Advertisement