चाल चक्र में आज आपको बताएंगे कि पशु-पक्षियों से हमारे जीवन और भाग्य का क्या संबंध है. सृष्टि की हर चीज़ संपूर्ण रूप से ईश्वर से संबंध रखती है. इसीलिए हर चीज़ का हमारे जीवन से भी गहरा संबंध है. हमारे आसपास की चीज़ें, वस्तुएं और लोग हमारे जीवन पर असर डालते हैं. इनके गड़बड़ होने पर या इनके साथ सही व्यवहार न करने पर भाग्य का चक्र बिगड़ जाता है. इसलिए समाज और जीवन की हर चीज़ के साथ संबंध बेहतर रखना चाहिए.
We tell you today in the Chaal Chakra that what is the relationship of our life and fate with animals and birds? Everything in the universe is entirely related to God. That is why everything is deeply related to our life too. The things around us, objects and people affect our lives. Failure of the cycle of fate worsens when they are confused or not treated properly with them. Therefore, the relationship between everything in life and society should be better.