चाल चक्र में आज आपको बताएंगे माता-पिता की सेहत का कुंडली से क्या है संबंध. किसी व्यक्ति की कुंडली का दसवां भाव पिता का होता है और चतुर्थ भाव माता का होता है. इस भावों के स्वामी से माता-पिता का सीधा संबंध होता है, सूर्य की स्थिति से भी पिता को समझना होगा. चंद्रमा से माता की स्थिति को जानना होगा, इन सभी माता-पिता की स्थिति को जाना और समझा जा सकता है. साथ ही जानिए राशियों की सटीक भविष्यवाणी.
In this episode of Chaal Chakra, our astrologer will tell you the tips to take care of your parents health. He will tell you some astrological remedies to take care of your mother and father. also, know what stars have in store for you and how to make your day better.