फूल हमारी श्रद्धा और भावना का प्रतीक होते हैं, अलग-अलग फूलों का अलग ही प्रभाव होता है. फूलों की सुगंध देवी-देवताओं को बहुत प्रिय है. गेंदे के फूलों का पूजा-पाठ में खास महत्व है. गेंदे के फूल के प्रयोग से ज्ञान और विद्या की प्राप्ति होती है. जानिए फूलों का क्या महत्व है और फूल आपका भाग्य कैसे चमका सकते हैं. साथ ही जानिए अपना गुडलक.