scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: जानिए, सास और बहू के रिश्ते सुधारने के अचूक उपाय

चाल चक्र: जानिए, सास और बहू के रिश्ते सुधारने के अचूक उपाय

चाल चक्र में आज आपको सास और बहू के रिश्ते सुधारने के अचूक उपायों के बारे में बताएंगे. अगर आप के पति घर के बड़े बेटे हों , तो सास के साथ अच्छे सम्बन्ध के लिए नित्य प्रातः सूर्य को रोली मिलाकर जल अर्पित करें. इसके बाद लाल चन्दन की माला पर ॐ आदित्याय नमः का १०८ बार जाप करें. इस माला को अपने सिरहाने रखकर सोएं. अगर आपके पति घर के बड़े बेटे न हों , तो सास के साथ अच्छे सम्बन्ध के लिए घर में ढेर सारे फूलों के पौधे लगायें. उन पौधों में तुलसी का पौधा अवश्य लगायें. शाम को तुलसी के नीचे घी का दीपक जलाएं और "हरि-हरि" शब्द का १०८ बार जाप करें. साथ ही जानें राशियों का हाल.

In this episode of Chaal Chakra, our astrologer Shailendra Pandey will tell you about the astrological ways to maintain good relationship with your in-laws. Also, know what stars have in store for you for May 13. Watch the full episode for more details.

Advertisement
Advertisement