scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: ज्योतिष के पांच महाशुभ योग - पंचमहापुरुष योग

चाल चक्र: ज्योतिष के पांच महाशुभ योग - पंचमहापुरुष योग

चाल चक्र में आज हम बात करेंगे पांच महाशुभ योग की. जिससे लोग जीवन में खूब यश और नाम कमाते हैं. हंस योग की बात करें तो इसमें बृहस्पति जब कर्क,धनु या मीन राशी में हो तो 'हंस' नामक योग बनता है,  इससे व्यक्ति तपस्वी , विद्वान और ज्ञानी होता है.  ऐसे लोगों को बिना प्रयास के नाम यश और सम्मान मिलता है.  ऐसे लोग राजनीति , कानून और शिक्षा क्षेत्र में खूब सफल होते हैं.  ऐसे लोगों को हमेशा खाने की आदत और अहंकार में सुधार करना चाहिए. दूसरा शश योग की बात करें तो इसमें  शनि अगर तुला, मकर या कुंभ राशि में तो 'शश' नामक योग बनता है,  इससे व्यक्ति शासक तथा नेतृत्व वाला होता है.  ऐसे लोग बड़ी छोटी सी जगह से सर्वोच्च जगह तक पंहुच जाते हैं.  इनकी मेहनत करने की और समय पहचानने की क्षमता अद्भुत होती है.  इनको नशे और व्यसन से बचना चाहिए , अन्यथा योग निष्फल हो जाता है.

Today, in Chaal Chakra we will talk about 5 grand auspicious yog. First yog is hans yog and in Yog hans. When Jupiter is in Cancer, Sagittarius or Pisces, then that Yog is known as Hans yog. People with hans yog gets name, fame and respect without any work. Watch video to know about 4 other Yogs and their traits.

Advertisement
Advertisement