scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: क्या आपको किसी रत्न से नुकसान हो रहा है?

चाल चक्र: क्या आपको किसी रत्न से नुकसान हो रहा है?

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे रत्न किस तरह से हमारे ऊपर प्रभाव डालते हैं. किसी भी व्यक्ति के जीवन में रंग और तरंग का सर्वाधिक महत्व है. रत्न भी इन्ही रंगों और तरंगों के माध्यम से प्रभाव डालते हैं. शरीर में विद्यमान ग्रह, आकाश के ग्रहों से जुड़े होते हैं. जब आकाश के ग्रहों का संबंध शरीर से टूट जाता है या कमजोर होता है, तब समस्या शुरू होती है. रत्नों का प्रयोग करके हम इसी संबंध को बेहतर कर देते हैं. पर अगर रत्न, नुकसान करें तो समस्या शुरू हो जाती है. सबसे पहले रत्न मन पर असर डालते हैं, इसके बाद शरीर पर रत्नों का लाभ थोड़ी देर में होता है लेकिन नुकसान तुरंत हो जाता है.

Today in Chaal Chakra Pandit Shailendra Pandey will tell you about the right gem you should wear. We will also talk about how these gems affect our luck and your astrological stars. Our astrologer Shailendra Pandey will also predict your daily horoscope, watch Chaal Chakra.

Advertisement
Advertisement