चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे ज्योतिष में बुरे योगों का मामला क्या होता है. ज्योतिष में ग्रहों, राशियों और उनके संबंधों का अध्ययन किया जाता है. ग्रहों के आपसी संबंधों से योगों का निर्माण होता है. यह योग शुभ भी होते हैं और अशुभ भी. अशुभ योगों को दुर्योग भी कहा जाता है. इनके कुंडली में होने से कुछ विशेष तरह की समस्याएं पैदा हो जाती हैं. अगर इनका समय पर निदान न किया जाय तो व्यक्ति के जीवन में रुकावटें पैदा हो जाती हैं.
Today in Chaal Chakra we will talk about the bad yog in astrology. Planets, zodiacs and their relations are studied in astrology. These yog are formed by the mutual relationship among planets. In this episode, we will talk about the bad yog of astrology, watch Chal Chakra to know.