घर में अक्सर लोगों के जीवन में छोटी- छोटी परेशानियां आती रहती हैं, कई परेशानियों को हम नजरअंदाज कर देते हैं तो कई समस्याओं को हम सुलझाने की कोशिश करते हैं. आज हम बात करेंगे उन समस्याओं की जो होती तो छोटी हैं लेकिन जिनका प्रभाव बहुत गहरा पड़ता है. घर की वो कौन सी समस्याएं हैं जो बताती हैं कि आपकी कुंडली के ग्रह खराब हो गए हैं.
There are many problems in everybodys life, We ignore a few while we try to sort out the others. Today, we will talk about small but deep-rooted problems.