चाल चक्र में आज बात करेंगे कि आपके दुर्भाग्य की. दुर्भाग्य आने पर किस तरीके के दुष्प्रभाव होते हैं और दुर्भाग्य कौन सी गलतियों से आते हैं. जब कुंडली में महादशा अंतर्दशा अच्छे ग्रहों की चल रही हो लेकिन जब एकदम से कार्य बिगड़ने लगे व्यापार और नौकरी में प्रमोशन की बात टल जाए तो समझ जाइए कहीं ना कहीं दुर्भाग्य ने दस्तक दे दिया है. हमारे जीवन के अंदर हम दुर्भाग्य अपनी गलत आदतों के कारण भी ले आते हैं. कुंडली में सही ग्रहों की महादशा अंतर्दशा होने के बाद भी हम उनके विपरीत कार्य करते हैं उपाय के तौर पर क्या करें. हमेशा ग्रहों से संबंधित दान पूजा पाठ जरूर करें. गलत आचरण वाले लोगों के साथ न रहें. अपने कुलगुरु या कुलदेवी देवता की शरण मे ही रहें इससे आप दुर्भाग्य से हमेशा बचे रहेंगे.
Today in Chaal Chakra we will talk about your bad luck, we will tell you what causes bad luck in your life. One of the many reasons for bad luck is your bad habits. Sometimes our bad habits are responsible for our bad luck. Watch this video to understand how you can prevent bad luck.