scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: जानिए केले के चमत्कारी प्रयोग और ज्‍योतिषिय महत्‍व

चाल चक्र: जानिए केले के चमत्कारी प्रयोग और ज्‍योतिषिय महत्‍व

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे केले का चमत्कारी प्रयोग के बारे में. केला एक अद्भुत फल है. यह औषधीय फल है, जिसे कच्चा भी खा सकते हैं और पका हुआ भी. पका हुआ केला बृहस्पति ग्रह से संबंध रखता है, और कच्चा केला बुध से.  केले की मिठास मंगल से और रंग बृहस्पति से संबंध रखता है.  केला जितना घुलता जाएगा उतना ही मंगल के नज़दीक होता जाएगा. अगर मानसिक तनाव या अवसाद रहता हो तो नियमित रूप से नाश्ते में दो केले खाएं. अगर बृहस्पति के कारण संतान नहीं हो पा रही हो तो बृहस्पतिवार को केले का दान करें. अगर बुध को मजबूत करना हो और बुद्धि बढ़ानी हो तो हरे केले की सब्जी खाएं. अगर मोटा तगड़ा बनना हो तो केला खाकर गुनगुना दूध पीएं. अगर बृहस्पति के कारण पेट कमजोर रहता हो तो उस तरह का केला खाएं जो लगभग गल चुका हो.

Today in our program Chaal Chakra our astrologer Pt. Shailendra Pandey will you about Astrological Significance of Banana. This fruit has amazing properties. Also know the importance of Banana tree. Its leaves considered very holy. Banana tree is very beneficial to make your Jupiter strong.

Advertisement
Advertisement