चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे केले के पौधे के महत्व के बारे में. शास्त्रों में तुलसी के बाद केले के पौधे को अत्यंत शुभ माना गया है. इसका संबंध बृहस्पति ग्रह से जोड़ा जाता है. शुभ कार्यों में केले के पौधे का मंडप और तोरण बनाने की परंपरा पाई जाती है. देव कार्यों में या देवताओं के लिए केले के पत्ते पर ही भोजन का प्रावधान है. केले की जड़ को पीले धागे में बांधकर धरण करने से बृहस्पति मजबूत होता है.
In today Chaal Chakra show we will tell you about the significance of banana plant. The banana plant is considered to be very auspicious after Tulsi in the scriptures. It is connected to the planet Jupiter. A tradition of making banana plant pavilion and pylon is found in auspicious work. There is a provision of food only on the leaves of banana. It is belived that Jupiter strengthened by hammering the roots of banana into yellow yarn.