चाल चक्र में आज आपको बताएंगे चूड़ियों का ज्योतिष और आम जीवन में महत्व के बारे में. प्राचीन काल से ही चूड़ियां महिलाओं के सौंदर्य और सौभाग्य का प्रतीक रही हैं. चूड़ियां केवल सौन्दर्य ही नहीं बढ़ातीं हैं, बल्कि स्वास्थ्य और मानसिक दशा को भी ठीक रखती हैं. चूड़ियां कई रूपों में प्रयोग की जाती हैं. चूड़ी, कंगन, कड़ा और ब्रेसलेट. पुरुष भी इसको कड़े के रूप में या ब्रेसलेट के रूप में धारण करके स्वास्थ्य और ग्रहों को ठीक रख सकते हैं. ज्योतिष और आम जीवन में इनका प्रभाव बड़ा सूक्ष्म होता है और ये मन पर सीधा असर डाल सकती हैं.
Today in the Chal Chakra we will tell you about importance of bangles in Astrology and general life. Bangles have been a symbol of beauty and good fortune of women since ancient times. Bangles do not only enhance beauty, but also cure health and mental conditions. Bangles are used in many forms. Bangle, Kada and bracelet. Men can also keep health and planets clean by wearing them as Kada or bracelet. In astrology and common life, their effects are very subtle and they can have direct effect on the mind.