scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: क्या है भाद्रपद मास और इसकी महिमा?

चाल चक्र: क्या है भाद्रपद मास और इसकी महिमा?

चाल चक्र में आज हम बात करेंगे क्या है भाद्रपद मास और इसकी महिमा के बारे में.  भाद्र का अर्थ है - कल्याण देने वाला.  भाद्रपद का अर्थ है - भद्र परिणाम देने वाले व्रतों का महीना.  यह महीना लोगों को व्रत, उपवास, नियम तथा निष्ठा का पालन करवाता है.  अपनी गलतियों को याद करके उनका प्रायश्चित करने के लिए यह सर्वोत्तम महीना है.  मन को शुद्ध करने और पवित्र भाव भरने में यह महीना काफी कारगर है.  इसी महीने में गणेश चतुर्थी का बड़ा पर्व मनाया जाता है.  श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव और कलंक चतुर्थी भी इसी महीने में आती है.  इस बार भाद्रपद का  महीना 16 अगस्त से 14 सितंबर तक रहेगा. 

In this episode of Chaal Chakra we will talk about Bhadrapad maas and its significance. Word Bhadra means blessing giver. This month make people follow fast, rules and fidelity. This month is the best for atonement. The famous Ganesh Chaturthi festival is celebrated in this month. Also, Krishna Janmasthmi falls in this month. This time Bhadrapad is going to fall in between August 16 to September 14.

Advertisement
Advertisement