scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: भाद्रपद में करें सूर्य उपासना

चाल चक्र: भाद्रपद में करें सूर्य उपासना

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे भाद्रपद में सूर्य की उपासना के बारे में. सूर्य हमारे जीवन और प्राण के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है.  हमारा स्वास्थ्य , हमारे रिश्ते और हमारा मान-सम्मान सूर्य पर निर्भर करता है. सूर्य के कमजोर होने पर पेट, आंखों और हड्डियों की समस्या का विशेष रूप से सामना करना पड़ता है.  इसके अलावा कभी-कभी जीवन में बड़े अपयश का सामना भी करना पड़ता है. सावन से लेकर कार्तिक तक सूर्य विशेष कमजोर रहता है. अतः इस समय में बीमारियां, बेरोजगारी और मान-सम्मान की समस्या पैदा हो जाती है. सिर्फ सूर्य देव की उपासना से ही हम मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से ठीक रह सकते हैं. 

Today in Chaal Chakra we will tell you about the worship of the sun in Bhadrapada. Sun is most important for our life. Our health, our relationships and our honor depends on the Sun. The problem of stomach, eyes and bones is especially encountered when the sun is weak. Apart from this, sometimes one has to face great dishonor in life. From Sawan to Karthik, the Sun is particularly weak. Therefore, during this time, problems of sickness, unemployment and respect arise. Only by worshiping the Sun God can we be mentally, physically and financially fit.

Advertisement
Advertisement