scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: जानें, क्या है भैया दूज का पर्व और क्या है इसका महत्व?

चाल चक्र: जानें, क्या है भैया दूज का पर्व और क्या है इसका महत्व?

चाल चक्र में हम आज आपको बताएंगे भैया दूज  का पर्व और इसके महत्व के बारे में.  दीपावली के दूसरे दिन कार्तिक शुक्ल द्वीतीया को भैया दूज का पर्व मनाया जाता है.  इस तिथि से यमराज और द्वीतीया तिथि का सम्बन्ध होने के कारण इसको यमद्वीतीया भी कहा जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई का तिलक करती हैं, उनका स्वागत-सत्कार करती हैं और उनके लम्बी आयु की कामना करती हैं.  माना जाता है कि जो भाई इस दिन बहन के घर पर जाकर भोजन ग्रहण करता है और तिलक करवाता है , उसकी अकाल मृत्यु नहीं होती. 

The majority of Hindu festivals and rituals put stress on the significance of family bonding and relationships. Although every relationship possesses its own value, but the brother-sister relationship is quite unique and unmatched. Hindu culture has manifested the greatness and glory of this relationship in many forms, out of which Bhai Dooj festival is an eminent form. This auspicious occasion also reveals the importance of siblings in someone life.

Advertisement
Advertisement