चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे भजन-कीर्तन क्यों जरूरी है. व्यक्ति के जीवन में एक ही अवलंब होता है. ईश्वर को कई मार्गों से पाने का प्रयास किया जाता है. ज्ञान, कर्म और भक्ति. भक्ति सर्वश्रेष्ठ मार्ग है और भक्ति से ईश्वर को पाना सबसे सरल है. भक्ति और एकाग्रता आने के लिए तमाम चीज़ों का सहारा लिया जाता है, जैसे भजन, कीर्तन और स्मरण. भजन और कीर्तन से मन की अवस्था बहुत तेजी से उन्नत हो जाती है. इसके बाद अगर ध्यान किया जाए या प्रार्थना किया जाए तो वह तुरंत फलीभूत होती है. भजन और कीर्तन के सही प्रयोग से व्यक्ति को रोगों तथा मानसिक समस्याओं से मुक्ति मिलती है.
According to Shashtra, we can get rid of our problems in life just by chanting name of God. We remember God through Bhajan and Kirtan. Today in our program Chaal Chakra our astrologer Shailendra Pandey will tell you about the importance and signifcance of Bhajan and Kirtan.