scorecardresearch
 
Advertisement

प्रदोष व्रत भगवान शिव की महा कृपा पाने का दिन है

प्रदोष व्रत भगवान शिव की महा कृपा पाने का दिन है

चाल चक्र में आज हम बात करेंगे भौम प्रदोष की महिमा और व्रत विधान की. साथ ही आपको बताएंगे मंगल प्रदोष का व्रत करके कैसे आप जमीन जायदाद की समस्या को खत्म कर सकते है.  किसी भी प्रदोष व्रत में भगवान शिव की पूजा शाम के समय सूर्यास्त से 45 मिनट पूर्व और सूर्यास्त के 45 मिनट बाद तक की जाती है. भौम प्रदोष का व्रत करके जीवन के समस्त रोग दोष शोक कलह क्लेश  हमेशा के लिए खत्म हो जाते हैं. भौम प्रदोष का व्रत करने से जीवन में कर्ज और  रक्त संबंधी बीमारियों से छुटकारा मिलता है  तथा धन की समस्याएं दूर होती हैं.

In Chaal Chakra we will discuss about the significance of Bhauma Pradosh Vrat. This Vrat(fast) is observed by Hindus to please Lord Shiva. It falls on the Trayodashi (13th day) in each lunar fortnight of traditional Hindu calendar. During this people offers prayers to Lord Shiva. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement