scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: क्या होता है नज़र लगना, क्या ये अंधविश्वास है?

चाल चक्र: क्या होता है नज़र लगना, क्या ये अंधविश्वास है?

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे क्या होता है नजर का लगना. दुनिया में तीन तरह की ऊर्जा काम करती है. सकारात्मक, नकारात्मक और यह ऊर्जा हमारी सोच, व्यवहार, आदत और शब्दों से बनती है. हमारे अपने शरीर और घर में आम तौर पर सकारात्मक ऊर्जा होती है. जब किसी के सोच, स्वभाव और सम्पर्क से हमारे ऊपर नकारात्मक असर पड़ जाता है तो इसे हम नज़र लगना कहते हैं. नज़र लगने से हमारे स्वास्थ्य, सोच और प्रगति पर कुछ क्षण के लिए रुकावट आ जाती है. यह रुकावट काफी तेज होती है और एकदम से बिना कारण सब रोक देती है.  

Today in Chaal Chakra we will tell you about evil eye. there are three types of energy works in this world, positive energy, negative energy and the energy of evil eye. Evil eye can affect our health, thoughts and progress. this effect is so quick and stops everything just for no reason.

Advertisement
Advertisement