चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे ज्योतिष में खून से जुड़ी समस्याओं का आपस में क्या संबंध है. खून आमतौर पर चार हिस्सों से मिलकर बनता है. प्लाज़्मा, लाल रक्त कण, सफ़ेद रक्त कण और प्लेटलेट्स. हर हिस्से की जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है और हर हिस्सा किसी एक ख़ास ग्रह से संबंध रखता है. मूल रूप से खून का संबंध, रंग और गुणों के कारण मंगल से होता है. मंगल का ख़राब होना बहुत हद तक खून की समस्याएं पैदा करता है. कुछ छोटे छोटे उपायों से मंगल को मजबूत करके रक्त की समस्याओं को दूर कर सकते हैं.
In this episode of Chaal Chakra know about connection between blood related problems and planets. Also know what stars have in store for you.