scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: बृहस्पतिवार व्रत की महिमा क्या है?

चाल चक्र: बृहस्पतिवार व्रत की महिमा क्या है?

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे  बृहस्पतिवार व्रत की महिमा क्या है? हर दिन का संबंध एक ग्रह से होता है जैसे रविवार का सूर्य से.....सोमवार का चंद्रमा से.  उस दिन उस ग्रह की पूजा करके और उपवास रखकर हम उस ग्रह को मजबूत कर सकते हैं.  बृहस्पतिवार के व्रत से तीन देवताओं की कृपा मिल सकती है. श्री हरि, साईं बाबा और बृहस्पति देव. भगवान श्री हरि की कृपा से संपत्ति और सम्पन्नता दोनों मिल सकती है.  साईं बाबा की कृपा से हर मनोकामना पूरी हो सकती है.  बृहस्पति देव की कृपा से संतान और विवाह की समस्याएं दूर हो सकती हैं.  यह व्रत हर प्रकार से सुख , शान्ति और समृद्धि देता है. 

Today in Chaal Chakra we will talk about the power and significance of fasting on Thursday. Keeping fast on Thursdays could help you to gain blessings of three Gods. With the blessings, problems associated with marriage and child gets resolved. This fast gives you happiness, peace and prosperity. Watch Video.

Advertisement
Advertisement