चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे बृहस्पतिवार व्रत के महत्व के बारे में. हर दिन का संबंध एक ग्रह से होता है. उस दिन उस ग्रह की पूजा करके और उपवास रखकर हम उस ग्रह को मजबूत कर सकते हैं. बृहस्पतिवार के व्रत से श्री हरि और बृहस्पति ग्रह दोनों की कृपा मिल सकती है. श्री हरि की कृपा से संपत्ति और सम्पन्नता दोनों मिल सकती है. बृहस्पति देव की कृपा से संतान और विवाह की समस्याएं दूर हो सकती हैं. यह व्रत हर प्रकार से सुख, शांति और समृद्धि देता है. साथ ही जानिए राशियों की सबसे सटीक भविष्यवाणी और आज का शुभ पहर.
Today in our show Chaal Chakra our Horoscope reader Shailendra Pandey will tell you about fast on Thursday. Every day relates with a planet. On that day astrologically we can make strong relevant planet. We can please God Shri Hari by fasting on Thursday and get blessings of happiness and prosperity in our life. Also know the exact prediction of your zodiac sign.