चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे घर की छोटी छोटी चीज़ें कैसे किस्मत पर असर डालती हैं? छोटी छोटी चीज़ों को मिलाकर ही एक बड़ा सा घर बनता है. घर की हर छोटी चीज़ का अपना महत्व भी है और योगदान भी. ये छोटी छोटी चीज़ें घर मे सम्पन्नता और समृद्धि भी देतीं हैं और मुश्किलें भी बढ़ाती हैं. इन चीज़ों का सही प्रयोग करके हम जीवन में अपना लाभ बढ़ा सकते हैं. झाडू घर की इतनी महत्वपूर्ण चीज़ है कि इससे घर की आर्थिक स्थिति देखी जाती है.
In this episode of Chaal Chakra, our astrologer Pt. Shailendra Pandey will talk about luck. Know how to attract good luck by broom. Also, know your daily horoscope. Watch video.