scorecardresearch
 
Advertisement

मां चंद्रघंटा के स्वरूप की महिमा और महत्व क्या है

मां चंद्रघंटा के स्वरूप की महिमा और महत्व क्या है

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे देवी चंद्रघंटा कैसे करेंगी  नकारात्मक शक्तियों का नाश. इसके अलावा आपको बताएंगे  मां चंद्रघंटा के स्वरूप के बारे में. नवरात्रि के तीसरे दिन शक्ति चंद्रघंटा की पूजा अर्चना की जाती है माथे पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र होने के कारण इनका नाम चंद्रघंटा पड़ा.  मां चंद्रघंटा की पूजा करके व्यक्ति साहसी और पराक्रमी तथा  निर्भय हो जाता है.  देवी चंद्रघंटा की पूजा अर्चना करके जन्मपत्रिका के कमजोर मंगल या नीच भाव मे बैठे हुए मंगल को ठीक किया जा सकता है.  जमीन ज्यादाद तथा रक्त संबंधी समस्याओं को देवी चंद्रघंटा की पूजा कैसे ठीक किया जा सकता है.  देवी चंद्रघंटा की पूजा अर्चना करके इस दिन विशेष तौर पर साधक का मन मणिपुर चक्र में प्रवेश होता है.

Goddess Chandraghanta is worshipped on the third day of Navratri.The Goddess wears a crescent moon on her forehead, which gives her the name Chandraghanta. In this episode of Chaal Chakra, we will tell you about the significance of offering prayers to Maa Chandraghanta. She gives her devotees courage and valor to fight with problems in life. Also know your daily horoscope and good luck tips.

Advertisement
Advertisement