चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे चंद्र ग्रहण से जुड़ी कुछ खास बातें. यह चंद्र ग्रहण कर्क राशि और पुष्य नक्षत्र में लगेगा. भारत मे यह दिखाई नहीं देगा. भारतीय समय अनुसार यह ग्रहण सुबह 8:06 से दोपहर 1:18 तक रहेगा. यह ग्रहण दक्षिण अमेरिका /यूरोप/अफ्रीका और मध्य महासागर में दिखाई देगा. चंद्र ग्रहण का हमारे मन मस्तिष्क पर काफी दुष्प्रभाव पड़ता है. ग्रहण का प्रभाव एक पक्ष तक यानी 15 दिन तक रहता है. चंद्रमा जल का कारक होने से पृथ्वी पर जलीय आपदा /भूकंप आदि आ सकते है. सभी राशियों पर चंद्र ग्रहण का प्रभाव या दुष्प्रभाव अवश्य पड़ेगा.
In Chaal Chakra, we will tell you the astrological importance Lunar Eclipse and how it will effect your zodiac sign. The first full moon and the first lunar eclipse of 2019 has been seen on January 21. Though the lunar eclipse is not be visible in India but can be viewed from North and South America, Europe, northern and western Africa, plus the Arctic region of the globe. The effect of Lunar Eclipse remain for 15 days. Our astrologer says that it has a notable influence on your mind. Know what precautions you need to take to be not affected by the influence of lunar eclipse.