सूर्य के राशि परिवर्तन के साथ एक भयंकर संयोग बन गया है. जो अगले आठ दिनों तक हम सबके जीवन पर असर डालेगा. सूर्य का ये भयंकर संयोग ज्यादातर लोगों को प्रभावित करेगा. आज के चाल चक्र में पंडित शैलेंद्र पाण्डेय इसी विषय पर बात कर रहे हैं. चाल चक्र में आप जानेंगे सूर्य के इस प्रभाव से बचने के खास उपाय और साथ ही अपना राशिफल भी.
With the change in zodiac by Sun, one dangerous coincidence is going to happen. This change in position of Sun will affect most of the people. Today in Chaal Chakra Pnadit Shailendra Pandey will will talk about it. In Chaal Chakra you wil also get to know, how to escape from this effect of Sun in your astrology.