scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देने के नियम क्या हैं?

चाल चक्र: अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देने के नियम क्या हैं?

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे छठ का पहला अर्घ्य कब दिया जाता है और इसका क्या महत्व है? छठ का पहला अर्घ्य षष्ठी तिथि को दिया जाता है. यह अर्घ्य अस्ताचलगामी सूर्य को दिया जाता है. इस समय जल में दूध डालकर सूर्य की अंतिम किरण को अर्घ्य दिया जाता है. माना जाता है कि सूर्य की एक पत्नी का नाम प्रत्यूषा है , और ये अर्घ्य उन्ही को दिया जाता है. संध्या समय अर्घ्य देने से कुछ विशेष तरह के लाभ होते हैं. इससे नेत्र ज्योति बढ़ती है, लंबी  आयु मिलती है और आर्थिक सम्पन्नता आती है. इस समय का अर्घ्य विद्यार्थी भी दे सकते हैं , इससे उनको शिक्षा में भी लाभ होगा. इस बार छठ का पहला अर्घ्य 02 नवंबर को दिया जाएगा.

In this episode of Chaal Chakra, we will tell you when to give the first argh of the Chhath. We will also tell you the significance of the first argh of Chhath Puja. The first argh of Chhath Puja is dedicated to the wife of the Sun. Watch the video to know more about the first argh of Chhath Puja 2019.

Advertisement
Advertisement