चाल चक्र में आज आपको बताएंगे छठ का पहला अर्घ्य कब दिया जाता है और इसका क्या महत्व है. छठ का पहला अर्घ्य षष्ठी तिथि को दिया जाता है. यह अर्घ्य अस्ताचलगामी सूर्य को दिया जाता है. इस समय जल में दूध डालकर सूर्य की अंतिम किरण को अर्घ्य दिया जाता है. माना जाता है कि सूर्य की एक पत्नी का नाम प्रत्यूषा है , और ये अर्घ्य उन्ही को दिया जाता है. संध्या समय अर्घ्य देने से कुछ विशेष तरह के लाभ होते हैं. इससे नेत्र ज्योति बढती है , लम्बी आयु मिलती है और आर्थिक सम्पन्नता आती है . इस समय का अर्घ्य विद्यार्थी भी दे सकते हैं , इससे उनको शिक्षा में भी लाभ होगा. इस बार छठ का पहला अर्घ्य 13 नवंबर को दिया जाएगा.
In Chaal Chakra show, we will tell about first Arghya to Sun god that will be offered today during Chhath Puja. The first arghya (commodity offering) is offered to setting Sun on sixth day of the lunar month during the Karthik. It is believed that the offering is done to wife of Sun god, Pratyusha. There are some special advantages of offering to Sun god in the evening. Sun worship is supposed to cure a variety of diseases besides ensuring the longevity and prosperity of family members, friends and elders.