चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे बच्चे की बुरी आदतें कैसे दूर करें. दूसरे भाव के दूषित होने पर बच्चा झूठ बोलने लगता है. इस भाव से शनि राहु का संबंध हो तो बच्चे को झूठ बोलने की आदत हो जाती है. बुध दूषित हो तो बच्चा झूठ बोलकर दूसरों को बेवकूफ बनाता है. अगर बच्चा चोरी करता हो तो राहु का ज्यादा प्रभाव बच्चे के अंदर चोरी की आदत पैदा कर देता है. लग्नेश या चंद्रमा का दूषित होना भी चोरी करवाता है. कुंडली में पृथ्वी तत्व गड़बड़ हो तो भी ये आदत पैदा होती है.
In this episode of Chaal Chakra, we will tell you how to get rid of bad habits of your kid. Also, we will tell you which element is responsible for which bad habit of your child. From theft to lying, these elements are responsible for bad habits your child. Watch video.