scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: कैसा है आपके बच्चे का आत्मविश्वास?

चाल चक्र: कैसा है आपके बच्चे का आत्मविश्वास?

चाल चक्र में आज हम बात करेंगे आपके बच्चे के आत्मविश्वास की और आपको बताएंगे कैन से ग्रहों की युति के कारण आपके बच्चे में आत्मविश्वास की कमी हो जाती है. लेकिन राशि अनुसार छोटे छोटे उपायों से इस कमी को ठीक किया जा सकता है. इसके अलावा बात होगी राशियों की सटीक भविष्यवाणी की. मेष राशि वाले बच्चों की बात करें तो मुख्य रूप से इस राशी के बच्चे बहुत चंचल होते हैं इनके पास आत्मविश्वास काफी होता है. इनका आत्मविश्वास तभी गड़बड़ होता है जब ये कोई गलती करते हैं. नियमित रूप से सूर्य का दर्शन और पूजन करने से इनका आत्मविश्वास मजबूत होगा  माथे पर लाल चंदन का तिलक लगाना भी अच्छा होगा.

Today in Chaal Chakra we will talk about the confidence level in your child. We will tell you which planets are responsible for confidence in your child. According to the horoscope of your child, lack of confidence could be cured. Watch Video.

Advertisement
Advertisement