चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे आपका बच्चा कैसे उन्नती करेगा. मेष राशी- अगर बच्चा मेष राशि का है तो उसके माता पिता को बच्चे को नित्य प्रातः भगवान सूर्य का दर्शन करवाना चाहिए और उसे गुड़ खिलाना चाहिए. वृष राशी- अगर बच्चा वृष राशी का है तो उसके मां बाप को बच्चे को नित्य प्रातः तुलसी के दो पत्ते खिलाने चाहिए. साथ ही बच्चे को लाल रंग से परहेज करवाना चाहिए. मिथुन राशी- अगर बच्चा मिथुन राशी का है तो बच्चे को हनुमान चालीसा पढ़ने और सुनने का अभ्यास करवाना चाहिए. साथ ही बच्चे को हल्की सुगंध का प्रयोग करवाना चाहिए. कर्क राशी- अगर बच्चा कर्क राशी का है तो उसे चांदी का कड़ा या छल्ला जरूर धारण कराएं साथ ही बच्चे को काले रंग से परहेज कराएं.
In this episode of Chaal Chakra, our astrologer Shailendra Pandey tells you astrological remedies for the success of your children. Also know what stars have in store for you for June 4 and good luck tips.