चाल चक्र में आज बात करेंगे क्रिसमस पर पांच चीजों के इस्तेमाल के बारे में. हर धर्म में प्रकाश का विशेष महत्व है , जो अलग-अलग तरीकों से प्रकट किया जाता है. विभिन्न धर्मों में दीपक, अग्नि और मोमबत्तियों के द्वारा प्रकाश उत्पन्न किया जाता है. विशेष पर्व पर या विशेष अवसर पर अगर हम ईश्वर को प्रकाश अर्पित करते हैं तो हमारे जीवन का अंधेरा दूर होता है. क्रिसमस पर प्रभु यीशु के समक्ष मोमबत्तियां जलाकर हम उनसे अपने जीवन में प्रकाश की कामना करते हैं. अलग-अलग रंगों की मोमबत्तियां हमारे जीवन में ढेर सारी खुशियां और सफलता लाती हैं.
Today in Chaal Chakra we talk about the use of five things on Christmas. Light has special significance in every religion, which is manifested in different ways. Light is produced by the lamp, fire, and candles in different religions. If we offer light to God on special occasions then the darkness of our lives is dispelled. By burning candles in front of the Lord Jesus on Christmas, we wish them to provide light in our life. The candles of different colors bring lots of happiness and success in our lives.