scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: गलत रंग के पहनावे से कैसे आती है मुसीबत

चाल चक्र: गलत रंग के पहनावे से कैसे आती है मुसीबत

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे कैसे आपके पहनावे से आपके ऊपर आई हुई मुसीबतों को टाला जा सकता है और रंग कैसे भाग्य पर असर डालते हैं. किस तरह से ये हमारे पहनने के कपड़ो में काम करते हैं.  दुनिया में सारी चीजें सिर्फ दो चीज़ों से मिलकर बनी हैं वह है रंग और तरंग.  हमारे ग्रह नक्षत्र और सारे उपाय भी इन्हीं रंगों पर आधारित होते हैं. हमारे पहनावे में रंग सबसे ज्यादा प्रभाव डालते हैं, खुद पर भी और दूसरों पर भी.  जिस रंग के वस्त्र हम धारण करते हैं उससे संबंधित ग्रह हमारे ऊपर असर डालना शुरू कर देते है.  जिस रंग के वस्त्रो में लोग हमें देखते हैं, उनके ऊपर भी उस ग्रह का प्रभाव पड़ता है.  अलग अलग अवसरों के लिए अलग अलग रंग और अलग अलग कपडे़ सफलता दे सकते हैं.  कपड़ों में कमर के ऊपर के भाग का पहनावा ज्यादा असरदार होता है.  कमर के नीचे के भाग का पहनावा कुछ खास असर नहीं डालता है लेकिन बीमारी में कुछ खास रंगों का ध्यान रखा जाता है.

Today in Chaal Chakra we will tell you how according to your attire you can avoid problems in life and how colors affect your luck. Everything in the world is made of two things that are color and wave. The kind of color we start wearing, the planet associated with that color started affecting our stars. Watch Video.

Advertisement
Advertisement