scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: कैसे दूर करें एकाग्रता की समस्या?

चाल चक्र: कैसे दूर करें एकाग्रता की समस्या?

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे कैसे दूर करें एकाग्रता की समस्या. एकाग्रता मन से जुड़ा हुआ मामला है. इसके लिए चंद्रमा की सबसे ज्यादा भूमिका होती है.  इसके अतिरिक्त कुंडली के तत्व भी एकाग्रता में बड़ी भूमिका निभाते हैं.  कभी- कभी कुंडली के भाव भी एकाग्रता को प्रभावित करते हैं. एकाग्रता को बेहतर करने के लिए कई उपाय किए जा सकते हैं. जैसे प्रातः जल्दी उठने का प्रयास करें. स्नान के जल में थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं . प्रातः काल 108 बार गायत्री मंत्र का जप करें. ऐसा करने से एकाग्रता की समस्या को दूर किया जा सकता है.  

Today in this episode of Chaal Chakra, Astrologer Shailendra Pandey will give us some simple tips to improve Your Concentration which will help us calm our restless mind. You will also get to know about your horoscope for the day.

Advertisement
Advertisement