चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे हीरे का आम जीवन में और ज्योतिष में क्या महत्व होता है. हीरा , नवरत्नों में सबसे मूल्यवान और कठोर माना जाता है. आम व्यक्ति इसे सौन्दर्य और कीमत के कारण खूब प्रयोग करते हैं. यह ज्योतिष में शुक्र का रत्न माना जाता है. इसको धारण करने से सुख , सौन्दर्य और सम्पन्नता प्राप्त होती है. यह वैवाहिक जीवन और रक्त पर सीधा असर डालता है. शुक्र से लाभ लेने के लिए और जीवन में ग्लैमर बढ़ाने के लिए यह रत्न अचूक होता है. परन्तु बिना जानकारी या सलाह के हीरा धारण करना जीवन में विध्वंस मचा सकता है.
Today in Chaal Chakra we will tell you about the importance of diamond in our life and astrology. Diamond is believed to be the most valuable in Navratris. People used to wear the diamond in because of its beauty and price. When we wear diamond, we gets beauty, happiness and prosperity. Diamond affects our blood circulation and married life.