चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे अगर आपका जन्म माह की 01, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ हो तो आपको ह्रदय रोग, उच्च रक्तचाप और आंखों की समस्या हो सकती है. ऐसे में आपको केसर, लौंग, संतरा और जौ का खूब प्रयोग करना चाहिए. आपके लिए शहद एक वरदान है, इसका प्रयोग अवश्य करें. जितना हो सके सूर्य देव की उपासना करें. अगर आपका जन्म माह की 02, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ हो तो, आपको पेट और पाचन तंत्र की समस्याएं परेशान करती हैं. साथ ही आपको गले के रोग, ट्यूमर और कैंसर से बचना चाहिए. आपको पत्ता गोभी, खीरा, तरबूज, खरबूज खूब प्रयोग करना चाहिए. अच्छे स्वास्थ्य के लिए शिव जी की उपासना लाभकारी होगी.
Today in Chaal Chakra we are talking about the diseases and their cures depending on your date of birth. We will tell you that if you are born on 01, 10, 19 or 28, you might get heart diseases, blood pressure and eye problems. Honey is like a blessing for you, must use it. If you are born on 02, 11, 20 or 29, you might get gastro or digestive problems.you may also hit neck diseases, tumor and cancer. You should eat cabbage, Cucumber water melon. Watch Chaal Chakra to know more.