scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: निर्णय लेने की क्षमता का ग्रहों से क्या संबंध है?

चाल चक्र: निर्णय लेने की क्षमता का ग्रहों से क्या संबंध है?

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे निर्णय लेने की क्षमता का ग्रहों से और ज्योतिष से क्या संबंध है? ज्योतिष में निर्णय लेने की क्षमता पंचम, नवम तथा एकादश भाव से देखी जाती है. अलग-अलग तत्वों से अलग-अलग तरह की निर्णय लेने की स्थितियां बन जाती हैं. इसी प्रकार अलग अलग ग्रह निर्णय क्षमता पर अलग-अलग प्रभाव डालते हैं. चंद्रमा मन का कारक होता है अतः निर्णय क्षमता में इसकी विशेष भूमिका होती है. हस्तरेखा विज्ञान में अंगूठा निर्णय क्षमता को दर्शाता है.

In this episode of Chaal Chakra, astrologer Shailendra Pandey will discuss about relation between planets and decision making ability. Know which planets are responsible for wrong decisions. Also know what stars have in store for you.

Advertisement
Advertisement