चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे धनतेरस का महत्व क्या है और यह क्यों मनाया जाता है? धनतेरस, कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी को मनाया जाता है. माना जाता है इसी दिन समुद्र मंथन के दौरान, अमृत का कलश लेकर धनवंतरि, जो कि देवताओं के वैद्य हैं, प्रकट हुए थे. स्वास्थ्य रक्षा और आरोग्य के लिए इस दिन धनवंतरि देव की उपासना की जाती है. इस दिन को कुबेर का दिन भी माना जाता है और धन सम्पन्नता के लिए कुबेर की पूजा की जाती है. इस दिन लोग मूल्यवान धातुओं का और नए बर्तनों. आभूषणों का क्रय करते हैं उन्हीं बर्तनों तथा मूर्तियों आदि से दीपावली की मुख्य पूजा की जाती है.
Today in Chaal Chakra we will tell you about the importance of Dhanteras. Why do we worship Kuber and Dhanvantri on dhanteras. We will also tell you few crucial tips for shopping on this day. Watch Chal Chakra to know all about Dhanteras.