scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: दान से न हो जाए नुकसान

चाल चक्र: दान से न हो जाए नुकसान

चाल चक्र में आज हम बात करेंगे दान से होने वाले फायदे और नुकसान की. दान के माध्यम से हम धर्म का ठीक-ठीक पालन कर पाते हैं और अपने जीवन की तमाम समस्याओं से भी निकल सकते हैं. आयु रक्षा और स्वास्थ्य के लिए तो दान को अचूक माना जाता है. जीवन की अन्य समस्याओं से निजात पाने के लिए भी दान का अति विशेष महत्व है. ग्रहों की पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए भी दान करना लाभदायक होता है.  अलग अलग वस्तुओं के दान से अलग अलग तरह की समस्याएं दूर हो जाती हैं. परन्तु बिना सोचे समझे गलत दान से काफी नुक्सान हो सकता है. अच्छे ग्रह भी बुरे परिणाम दे सकते हैं.

In this episode of Chaal Chakra, our astrologer will tell you about the merits and demerits of donation. There are some pros and cons that should be thought about when you are donating stuff to the needy people. It is believed that donation helps the individual to get rid of the problems and has a good affect on your horoscope. But, it could be dangerous for you, if you did not follow certain tips. Find out more here.

Advertisement
Advertisement