scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: दिव्य दशहरे के दस महाउपाय

चाल चक्र: दिव्य दशहरे के दस महाउपाय

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे क्या है दशहरे का महत्व और मान्यता? दशहरे के दिन ही भगवान राम ने रावण पर विजय प्राप्त की थी.  इसी दिन नवरात्रि की समाप्ति भी होती है और इसी दिन देवी की प्रतिमा का विसर्जन भी होता है. इस दिन अस्त्र शस्त्रों की पूजा की जाती है और विजय पर्व मनाया जाता है. इस दिन अगर कुछ विशेष प्रयोग किये जाएं तो अपार धन की प्राप्ति हो सकती है.  इस बार दशहरा 08 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन महिषासुर मर्दिनी मां दुर्गा और भगवान राम की पूजा करनी चाहिए.  इससे सम्पूर्ण बाधाओं का नाश होगा और जीवन में विजय श्री प्राप्त होगी.  आज अस्त्र शस्त्र की पूजा करने से उस अस्त्र शस्त्र से नुकसान नहीं होता. आज के दिन मां की पूजा करके आप किसी भी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं.  नवग्रहों को नियंत्रित करने के लिए भी आज की पूजा अदभुत होती है.

The auspicious festival of Dussehra, also known as Vijayadashmi celebrated in myriad ways in our country is a spectacle to behold. People in different states celebrate Dussehra in their own unique ways. Irrespective of the ways of celebration, the vibrancy and ethnicity remains the same. And so is the reason for celebrating this festival, as Dussehra marks the victory of good over evil.

Advertisement
Advertisement