scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: धूल मिट्टी और सीलन कैसे लाते हैं दुर्भाग्य

चाल चक्र: धूल मिट्टी और सीलन कैसे लाते हैं दुर्भाग्य

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे कैसे जाले, धूल और मिट्टी दुर्भाग्य लाते हैं और आपके बनते कामों को बिगाड़ते हैं. घर में सीलन जाले और धूल बढ़ने लगे तो आप पर नकारात्मकता का दुष्प्रभाव बढ़ जाता है. बहुत सारे उपाय करने के बाद भी इसका नकारात्मक दोष नहीं खत्म हो पाता है. आप हर रोज बीमार रहने लगते हैं. आपके कार्यों में विघ्न आ जाता है और साथ ही साथ नौकरी व्यापार में भी हर रोज नई मुसीबतें खड़ी हो जाती हैं. घर में बार बार सीलन आने लगे तो समझना चाहिए कि जन्मकुंडली में शनि की स्थिति ठीक नहीं है. दिन प्रतिदिन घर में रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य ख़राब होता है  मुकदमेबाजी और कर्जों की नौबत आ जाती है.

Dust and soil in home brings misfortune in your life. Good work also gets worse from this. If the moistness and dust in the house continues to grow then the negativity increases in your life. Despite several measures, negative flaws do not end. You seem to be sick everyday. There are disturbances in your work, as well as in the job, business, every day new troubles are raised. If moistness increases in your home repeatedly, then there should be grief in life. This will deteriorate the health of people living in the house day after day. Litigation and debt start increasing. You may always remain upset.

Advertisement
Advertisement